साहिबगंज, दिसम्बर 14 -- साहिबगंज। जिला मुख्यालय से सटे लोहंडा स्थित आइटीआइ के पास बंद पड़े स्टोन क्रशर में किसी आराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में छुपकर बैठे तीन युवकों को संदेह पर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में तीनों के साथ लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ है। उपरोक्त जानकारी एसडीपीओ किशोर तिर्की ने रविवार को यहां पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि जिलेबिया घाटी में कुछ समय पहले लूट की घटना हुई थी। इस मामले में शामिल आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने जिरवाबाड़ी थाना में केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इसबीच जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि इस घटना के आरोपी आकाश चौधरी अपने साथी कृष्ण कुमार राय एवं अन्य साथी के साथ क्षेत्र में आया है। इसकी सूचना थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारी को दी। एसपी के निर्देश पर तुरंत छापेम...