आरा, मई 6 -- -नगर थाना क्षेत्र के धरहरा इलाके से सोमवार की देर शाम पकड़े गये सभी -एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, चार कारतूस और पांच मोबाइल बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता टाउन थाने की पुलिस ने किसी बड़ी वारदात की साजिश कर रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी को सोमवार की देर शाम धरहरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इनमें धरहरा निवासी पप्पू शर्मा का पुत्र राजा कुमार, राजेश शर्मा का पुत्र विशाल शर्मा, चिकटोली निवासी मो. जमीर का पुत्र मो. परवेज, मदन कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लवकुश सिंह का पुत्र भीम कुमार शामिल है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन, चार कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किए गये हैं। मौके से एक बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों में भीम कुमार का पहले से भी...