आरा, अक्टूबर 27 -- -नगर थाने की आंबेडकर कॉलोनी और नवादा थाने के करमन टोला से पकड़े गये बदमाश -एक की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे को दबोचा, बाद में मिला हथियार -देसी पिस्टल, दो मैगजीन, चार कारतूस बरामद और मोबाइल जब्त आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नहर थाने की पुलिस ने देसी तमंचे, कारतूस और मैगजीन के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक मूल रूप से सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी स्व. धर्मराज साह का पुत्र पवन कुमार है, जबकि दूसरा टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा आंबेडकर कॉलोनी निवासी सुदामा राम का पुत्र वीर कुमार है। पवन कुमार फिलहाल नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मोहल्ले में रहता है। इनमें वीर कुमार को सपना सिनेमा मोड स्थित आंबेडकर कॉलोनी, जबकि पवन को नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मोहल्ले से शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया।...