मैनपुरी, जून 21 -- प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में आपराधिक घटनाएं होती हैं तो सरकार तत्काल संज्ञान लेती है। लेकिन अखिलेश 2012 से 2017 के बीच अपनी सरकार में होने वाली घटनाओं पर बात नहीं करते। यूपी सरकार जाति और धर्म के आधार पर काम नहीं कर रही। जहां भी गड़बड़ी होती है वहां तत्काल कार्रवाई की जाती है। शनिवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने नगर के ट्रांजिट हॉल में बातचीत के दौरान कहा कि कानपुर में डीएम और सीएमओ के बीच चल रहे विवाद में कार्रवाई हुई है। अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या, बनारस के बाद अब मथुरा में कॉरिडोर जरूर बनेगा। जो लोग विरोध कर रहे हैं, वह सनातन संस्कृति के विरोधी हैं। उन्ह...