गिरडीह, मई 10 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अपराध और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर बगोदर पुलिस गंभीर दिख रही है। इसे लेकर पुलिस के द्वारा तीन दिनों से बगोदर के पुराने जीटी रोड पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से बाइक चालकों को यातायात नियमों का पालन करते की अपील की जा रही है। इस दौरान ट्रिपल सवारी एवं बगैर हेलमेट के ड्राइव करने वालों की क्लास ली जा रही है। वैसे लोगों को समझाया भी जा रहा है एवं चेतावनी भी दी जा रही है। यह कहकर उन्हें तो पहले छोड़ दिया जा रहा है कि दोबारा पकड़े जाने पर चालान कटना तय है। कुछ लोगों को शारीरिक दंड भी दिया गया है। गलती के लिए उन्हें कान तक पकड़वाया गया है। बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने दो टूक में कहा है कि दो पहिया वाहन चालकों को अब सतर्क हो जाना चाहिए। यदि बाइक सवार खुद को नहीं सुधरते हैं,...