चंदौली, अगस्त 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली परिसर में सोमवार की देर शाम एडिशनल एसपी अंनत चंद्रशेखर के अगुवाई में क्राइम कंट्रोल करने को लेकर बैठक हुई। इसमें जिले के सीओ, जीआरपी, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक शामिल रहे। बैठक में एएसपी ने शराब सहित अन्य तस्करी पर रोक लगाने के साथ ही अपराध पर नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश दिया। बिहार में विधान सभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जिले में चौकसी बढ़ गई है। ताकि संभावित अपराध पर रोक लगाई जा सकें। इसके अलावा शराब तस्करी सहित अन्य अपराध रोकने के लिए जिला पुलिस ने मंथन शुरु कर दिया है। इसी क्रम में मुगलसराय कोतवाली परिसर में सोमवार की देर शाम बैठक हुई। बैठक में एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने आयोजित बैठक में कहा कि सड़क और रेल मार्ग से होने वाले तस्करी पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। इसके...