लातेहार, जुलाई 16 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रामपुर चौक पर पुलिस ने बढ़ते अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए एक विशेष एंटी-क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर सअनि राजकुमार सिंह ने किया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, जिनके वाहनों को जब्त कर थाना ले जाया गया। सहायक उप-निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और अपराधों पर अंकुश लगाना है। इधर क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रतिदिन चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से जहां यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो रहा है, वहीं स्थानीय निवासियों को चालान कटाने की प्रक्रिया में भारी परेश...