मिर्जापुर, जुलाई 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शुक्रवार की रात में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जिले के कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है l वैद्यनाथ सिंह को विंध्याचल से कोतवाली कटरा का नया प्रभार सौंपा गया है l वेद प्रकाश पांडेय को विंध्याचल थाने का दिया गया प्रभार दिया गया l इसी तरह पड़री थाने के नए प्रभारी अजित सिंह, पड़री थाना प्रभारी रहे राजीव श्रीवास्तव को थानाध्यक्ष हलिया, ब्रह्मदिन पाण्डेय को ड्रमंडगंज, आरक्षित थाना संतनगर कर नए प्रभारी होंगे राजेश राम और मड़िहान थाने के नए इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्रा होंगे जबकि दया शंकर ओझा को राजगढ़ का थानाध्यक्ष बनाया गया है l अबतक राजगढ़ थाना प्रभारी रहे रणविजय सिंह को मीडिया प्रभारी और हालिया से लौटे प्रदीप सिंह एसएसपी के पीआरओ दारोमदा...