हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। शस्त्र अधिनियम 1959 एवं उससे सम्बद्ध नियमों के अन्तर्गत अवैध शस्त्रों के निर्माण वितरण प्रक्रिया की निगरानी हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति एवं अभियोजन कार्यों, नार्को कोआर्डिनेशन सेन्टर मैकेनिज्म समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने अभियोजन अधिकारियों को आपराधिक मामलों में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जनपद की सीमा से लगे जिलों एवं अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी करने । मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने...