हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पुलिस का पहला काम है अपराधों पर अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था को बनाए रखना। इसके लिए पुलिस की सोशल मीडिया सेल 24 घंटे सतर्क रहती है। लेकिन इन दिनों नैनीताल पुलिस सोशल मीडिया पर आपराधिक गतिविधियां रोकने को नहीं बल्कि रील बनाने को लेकर सुर्खियों में है। पुलिस के सिपाही, एसओजी और अफसर तक हल्द्वानी के एक युवक की इंस्टाग्राम में रील पर खूब चर्चाओं में हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को रील न बनाकर शहर में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की जरूरत है। कुछ समय से इंस्टाग्राम पर एक युवक के साथ पुलिस सिपाही से लेकर एसओजी और राजपत्रित अधिकारियों तक की रीलें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में इंस्टाग्राम खाताधारक के साथ एसओजी के अफसर, वीडियो और सिविल पुलिस के एक दरोगा जी ...