बलरामपुर, अप्रैल 14 -- बलरामपुर संवाददाता। ऑपरेशन कवच के तहत जिले की पुलिस कानून व्यवस्था को सुधारने में लगी है। एसपी विकास कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराध पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को थाना हर्रैया पुलिस व एएचटीयू टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र पर ऑपरेशन कवच के तहत निगेहबानी की जा रही है। बिनुहनी कला में आयोजित ग्राम समिति बैठक में सीओ ने कहा कि बॉर्डर पर लगे पुलिस कर्मी हमेशा मुस्तैद रहें। आतंकवादियों व अपराधियों को किसी भी दशा में देश में प्रवेश न होने दें। हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि एसएसबी जवान बॉर्डर पर हमेशा मुस्तैद रहते हैं। पुलिस टीम को उनके साथ मिलकर संयुक्त रूप से काम करना चाहिए, ताकि हो रहे अपराधों पर लग...