संतकबीरनगर, जनवरी 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के अपराधों पर लगाम कसने को लेकर पिछले सालों की तुलना में पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई का ग्राफ डेढ़ गुना बढ़ गया है। इसका असर रहा कि अपराधियों का हौसला भी टूट रहा है। जनता में मजबूत पकड़ बनाने को लेकर एसपी संदीप मीना की अलाव पर चर्चा की मुहिम बेहद कारगर साबित हो रही है। इसमें ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान भी पुलिस के लिए काफी मुफीद है। पुलिस रिकॉर्ड में पिछले वर्षों की अपेक्षा अपराधों में आई गिरावट भी इसी ओर साफ संकेत है। करीब आठ महीने पहले एसपी संदीप कुमार मीना की जिले में तैनात हुई थी। एसपी ने स्मार्ट पुलिसिंग के साथ-साथ सूचना की प्रथम कड़ी चौकीदारों को सक्रिय करने की मुहिम छेड़ी। वहीं पुलिस मित्र बनाने, ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान, बीट पुलिसिंग को मजबूत बनाने की मुहिम और ठंड में...