पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार, उत्पीड़न व अपराध की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने महिला सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त पहल की है।डीआइजी नौशाद आलम ने तीनों जिला में महिला थाना या जिला मुख्यालय स्तर पर महिला कोषांग का पुनर्गठन करने का आदेश दिया है।डीआईजी ने कहा कि घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, बालिका तस्करी, दहेज प्रताड़ना, डायन प्रथा व वृद्ध महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की रोकथाम के लिए केवल पुलिस कार्रवाई पर्याप्त नहीं है बल्कि इसमें समाज की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नाबालिक बालिकायें, बलात्कार, अपहरण व तस्करी का शिकार हो रही है दहेज प्रथा के कारण नवविवाहित महिलाओं को ससुराल में यातनायें दी जा रही है शिक्षा से वंचित, विधवा व वृद्ध महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में ड...