प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- हथिगवां थाने के दरोगा शिवाकान्त मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 29 सितम्बर रात एक व्यक्ति को पेड़ से बांधने का वीडियो वायरल हुआ। जांच में पता चला की वह वीडियो नया का पुरवा सराय कीरत का है। 30 सितम्बर को आसपास के लोगों ने बताया कि गुलजार लाल पटेल के घर के पास दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है। 29 सितम्बर रात करीब पौने दो बजे एक युवक को अपराधी समझकर गाली-गलौच करते हुए रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया। संदीप ने यूपी 112 को फोन किया था। पुलिस मौके पर पहुंची पेड़ से बंधे युवक को सकुशल खोल कर थाने ले गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बबलू पुत्र राधेश्याम निवासी करकौली मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर बताया, जो मानसिक रूप से कमजोर है। वीडियो की जांच के आधार पर दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी संदीप, सचिन, संजीव, विपिन, ...