लातेहार, मई 13 -- अपराधी राहुल सिंह के घर की कुर्की जब्ती की हुई कार्रवाई चंदवा प्रतिनिधि। कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के विरुद्ध चंदवा पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश के आलोक में चंदवा पुलिस ने राहुल सिंह, पिता कालेश्वर सिंह के चेटर गांव स्थित घर में कुर्की जब्ती कीसोमवार को चंदवा पुलिस की टीम दलबल के साथ राहुल सिंह के घर पहुंची। जहां अभियान चलाकर पुलिस ने घर के सारे सामान जब्त किया। साथ ही छप्पर भी पीट दिया। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस को राहुल सिंह की लंबे समय से तलाश है। अगर जल्द राहुल सिंह समर्पण नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि कुख्यात राहुल सिंह गिरोह गत 2-3 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है। लेवी व रंगदारी वसूलने एवं व्यवसायियों में भय का माहौल उत्पन्न करने को लेकर गोल...