रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मृत अमन साहू गिरोह की कमान संभालने का दावा करने वाले अपराधी राहुल सिंह के खिलाफ ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया गया है। झारखंड एटीएस के अनुरोध पर राहुल के खिलाफ इंटरपोल ने नोटिस जारी किया है। अमन साहू के मारे जाने के बाद राहुल सिंह ने खुद को गिरोह का सरगना बताया था। इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। राज्य पुलिस की एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि राहुल सिंह वर्तमान में अजरबैजान से भागकर जॉर्जिया में कहीं रह रहा है। राहुल सिंह रांची के कोयला क्षेत्र के साथ-साथ पलामू, चतरा, हजारीबाग, लातेहार और रामगढ़ में सक्रिय रहा है। कोयला व रियल स्टेट से जुड़े कारोबारियों को लगातार कॉल कर वह रंगदारी की मांग करता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...