लखनऊ, मार्च 17 -- एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद किया दावा ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों का दर्ज होगा ब्योरा, आयोजक की होगी जिम्मेदारी एसटीएफ की रिपोर्ट पर डीजीपी ने गाइडलाइन जारी की लखनऊ,प्रमुख संवाददाता दूसरे प्रदेशों में बड़ी वारदात कर यूपी आने वाले बदमाश यहां हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों का इस्तेमाल शरण लेने में कर रहे है। ऐसा ही यूपी में अपराध करने वाले बदमाश दूसरे प्रदेशों में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर खुद को बचा रहे हैं। एसटीएफ ने कुछ ऐसी ही रिपोर्ट डीजीपी को दी है। इस रिपोर्ट पर ही डीजीपी ने यूपी के सभी कप्तानों, पुलिस कमिश्नरों व अन्य अफसरों को निर्देश दिए है कि ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों का पूरा ब्योरा रखा जाए। इससे जरूरत पड़ने पर शिरकत करने वाले लोगों का ब्योरा निकाला ...