मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्मार्ट सिटी के जिस परियोजना को लेकर दावे किए गए थे कि इससे न केवल ट्रैफिक कंट्रोल होगा, बल्कि इसमें लगे कैमरे से अपराध पर लगाम लगेगा और अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद मिलेगी। उस दावे को शहर में सक्रिय चोरों ने फेल बना दिया है। दरअसल, पानी टंकी चौक पर लगे ट्रैफिक कंट्रोल पैनल को संचालित करने वाले सिस्टम रूम से तीन बैट्रियां व कीमती कॉपर केबल चोरी हो गई है। यहां से न केवल ट्रैफिक कंट्रोल की लाइट संचालित किए जा रहे थे, बल्कि इससे जुड़े कैमरे भी कंट्रोल रूम से जुड़े थे। चोरी की इस वारदात को लेकर स्मार्ट सिटी परियोजना में एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्यरत सीनियर अफसर सुजीत कुमार पांडेय ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सुजीत बक्सर जिले के सिविल लाइन हॉस्पिटल रोड के निवासी हैं। उन्हो...