मधुबनी, जनवरी 28 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धनौजा से कालापट्टी जाने वाली सड़क पर हरिनाथपट्टी गांव के बगीचे के पास एक युवक के पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया है। पुलिस के अनुसार छिनतई का विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान धनौजा निवासी रामाशीष यादव के 22 वर्षीय पुत्र रामशंकर यादव के रूप में हुई है। रामशंकर यादव अपने एक दोस्त के साथ अपनी बाइक से सिसवार बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान धनौजा गांव से आगे स्कॉर्पियो सवार चार-पांच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और सामान छिनतई करने लगे। जिसका रामशंकर ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दिया। गोली उसके पैर के जांघ में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। रामशंकर को ...