लखनऊ, सितम्बर 5 -- पारा के डॉक्टर खेड़ा पुलिस चौकी में भाई के साथ पहुंचे एक अपराधी ने गुरुवार देर रात जमकर बवाल किया। चौकी प्रभारी मौके पर नहीं मिले तो वह भड़क गया। चौकीदार को जमकर पीटा। फिर कमरे में घुसकर टेबल पर रखी फाइलें फाड़ दीं। ईंट और लोहे की रॉड मार कर खिड़की के शीशे और कुर्सी मेज तोड़ डाली। दरोगा पहुंचे तो खुद को कमरे में बंद कर शीशा मार कर अपना सिर फोड़ा। इसके बाद एसी निकालकर डक्ट से फरार हो गया। देर रात पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पारा इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी अजय के खिलाफ आठ मुकदमे पहले से दर्ज हैं। किसी मुकदमे के मामले में चौकी प्रभारी राजकुमार ने उसे फोन कर शाम को बुलाया था। अजय अपने भाई मनोज के साथ रात करीब 12:30 बजे चौकी पर पहुंचा। चौकी इंचार्ज क्षेत्र में थे। वहां चौकीदार लाल बहादुर उ...