फिरोजाबाद, दिसम्बर 23 -- फिरोजाबाद, रसूलपुर पुलिस जमानतदारों का सत्यापन कर रही थी तभी एक युवक को पता चला कि उसके नाम और पते का प्रयोग करके एक अपराधी को जमानत दी गई है। जब युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसे कोर्ट में जमानत देने का मामला पता चला। युवक न्यायालय पहुंचा तो एक अधिवक्ता और युवक की मिलीभगत से कारनामा करने की बात सामने आई। युवक ने अधिवक्ता, सहयोगी युवक और जमानत जिसकी दी गई, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रसूलपुर में लोहिया नगर थाना रसूलपुर निवासी होरी लाल पुत्र दयाराम ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह मूल रूप से जाटऊ थाना नारखी का रहने वाला है और वह लोहिया नगर में रहता है। उसको लोगों द्वारा पता चला कि थाना रसूलपुर की पुलिस उसके बारे में जानकारी कर रही थी। किसी अभियुक्त को उसके द्वारा जमानत दिलाई गई थी और अभियुक्त के जमानतदारों क...