शामली, जून 24 -- कैराना। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि हत्यारोपियों पर ऐसी कार्रवाई होगी, जो नजीर बनेगी। कहा कि यदि अपराधी कब्र में भी छिपा होगा, तो उसे वहां से भी निकालकर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार की प्रात: करीब 11 बजे भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा नगर के मोहल्ला आलकलां में मृतक किसान देवेंद्र सिंह उर्फ देवी के आवास पर पहुंचे। किसान की गत नौ जून की रात में बदलूगढ़ में स्थित घेर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने सीओ श्याम सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह से हत्यारोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके बाद वह क...