हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 17 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि विधि-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम नीतीश ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ विधि-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि यदि आपराधिक घटनाओं के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाय। इसके बाद कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। सीएम ने अपराध अनुसंधा...