चंदौली, फरवरी 17 -- चंदौली, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने एवं अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सक्रिय अपराधी एवं अराजकतत्व के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओं में संलिप्त अपराधी पर अकुंश लगाने के लिए आदतन अपराधी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई। साथ ही 6 माह के लिए जिले की सीमाओं से निष्कासित किया गया। जिले की सीमा में सक्रिय दिखाई देने पर उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला बदर अभियुक्त शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव निवासी जाफर खां के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम एवं11 पशु क्रूरता अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस उसपर अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है...