दरभंगा, सितम्बर 30 -- गौड़ाबौराम। बिरौल एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने पुलिस हिरासत से भागे अपराधी राहुल पांडे के मामले पर सख्ती दिखाते हुए घनश्यामपुर थानाध्यक्ष से जवाब तलब किया है। एसडीपीओ श्री तिवारी के आदेश पर मंगलवार को घनश्यामपुर थानाध्यक्ष सिरसिया गांव पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए अपराधी राहुल पांडे के पुलिस हिरासत से भागने की मामले की जांच की। सिरसिया गांव के महादलित अर्जुन सदा, मुन्ना सदा व सुनीता देवी ने थानाध्यक्ष को बताया कि अपराधी राहुल व उसके शागिर्द बैजू यादव शनिवार की रात महादलित टोला में एक महिला को खींचकर कर ले जा रहे थे कि ग्रामीणों ने एकजुट होकर राहुल को पकड़कर उसे घनश्यामपुर थाना पुलिस के गश्ती दल के हवाले कर दिया था। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को यह बताया कि पुलिस हिरासत से भागकर आये अपराधी राहुल व चार अन्य शागिर्दों ने ...