प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर कोतवाली के बिहारगंज में 17 जून को हुए गोलीकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर मस्सन अली के साथी के जमानतदार के सत्यापन में रानीगंज थाने के मुंशी ने खेल कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने मुंशी को निलंबित करते हुए सीओ रानीगंज को जांच सौंपी है। दो चचेरे भाइयों को गोली मारने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर मस्सन अली, उसके भाई सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गोली कांड से पहले मस्सन अली से पैकेट लेने के मामले में तत्कालीन शहर कोतवाल जयचंद भारती को निलंबित कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच रानीगंज के एक व्यक्ति ने मस्सन अली के साथी की जमानत ली थी। कोर्ट से जमानतदार के सत्यापन का कागज रानीगंज थाने पहुंचा तो वहां तैनात मुंशी प्रदीप यादव ने एसओ प्र...