रामपुर, अगस्त 19 -- एक अपराधी की तलाश में और उसका अपराधिक इतिहास खंगाले जाने को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय तहसील में छापेमारी की। सोमवार की दोपहर बारह बजे उत्तराखंड के लालकुआं थाने की पुलिस स्थानीय कोतवाली पहुंच गई। यहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह से मुलाकात की और एक अपराधी का इतिहास खंगाला।इसके बाद टीम ने बार्डर से जुड़े गांवों और नगर क्षेत्र में अपराधी को पकड़े जाने हेतु अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम को एक भी आरोपी हाथ नहीं लग पाया। टीम को खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा। दोपहर से लेकर शाम तक टीम अलग अलग स्थानों पर छापेमारी करती रही।मगर पुलिस मुख्य अपराधी तक नहीं पहुंच पाई। इस दौरान उत्तराखंड से आए पुलिस कर्मियों ने बताया कि वह एक मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपी को पकड़ने आए हैं। साथ ही यहां आकर स्थानीय पुलिस की मदद से उसका...