चतरा, अप्रैल 26 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के वशिष्ठ नगर थाना के केवाल गांव के पास पुलिस बल पर अपराधी के द्वारा चलाए गए गोली से घायल चौकीदार की हालत अब सामान्य है। घटना के बाद चौकीदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसके बाह में लगे गोली को चिकित्सकों के द्वारा ऑपरेशन कर निकाला गया। जिसके बाद से चौकीदार की हालत सामान्य है। सदर अस्पताल में इलाजरत चौकीदार से मिलने एसपी सहित विभाग के कई वरीय पदाधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायल चौकीदार का हाल-चाल लिया। मालूम हो कि वशिष्ठ नगर पुलिस के द्वारा गांव में विचरण कर रहे हथियारबंद अपराधिक गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान इसी गांव के हथियारबंद अपराधी मुंगेश्वर गंझू ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया था। जिसमें गोली थाना के चौकीदार रामप्रवेश कुमार को लग गई थी। घटना ...