मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- कस्बे में मोनू खटीक के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी अगर कब्र में भी छिपा होगा, तो उसे वहीं से निकाल लिया जाएगा। सुरेश राणा ने इस हत्याकांड को एक दुर्दांत और निंदनीय घटना बताते हुए कहा कि यह घटना एक विशेष जिहादी मानसिकता को दर्शाती है। जहां एक युवक को सरेआम पीटा जा रहा था और कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया। यह पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए राणा ने कहा, यह परिवार हमारा है और हम पूरी तरह से इनके साथ खड़े हैं। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि कई नामजद आरोपी जेल जा चुके हैं और जो मुख्य आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में लगातार दबिश द...