सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय में डीएम एवं एसपी के साथ जिला लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक एवं न्यायालय में पदस्थापित अभियोजन पदाधिकारियों की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में अपराध नियंत्रण और न्यायिक कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद लोक अभियोजक विमल शुक्ला ने जानकारी दी कि डीएम, एसपी एवं अभियोजन अधिकारियों ने सामूहिक रुप से यह निर्णय लिया कि जिले के खूंखार अपराधियों और भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की नीति अपनाई जाएगी। उपस्थित अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारा जाएगा। जहां कोई भी बड़ा अपराधी या भू-माफिया कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा। वहीं, निर्दोष व्यक्ति को न्यायि...