जहानाबाद, अप्रैल 30 -- करपी, निज संवाददाता। कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा ने इमामगंज बाजार पहुंचकर व्यवसायी पर हुए फायरिंग की जानकारी प्राप्त की। फायरिंग की घटना के बाद परिवार के लोग जख्मी को लेकर पटना चले गए हैं। घटनास्थल से वापस लौटकर विधायक ने बताया कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। दिन के उजाले में इमामगंज बाजार के व्यवसायी नागेंद्र गुप्ता को गोली मार दी गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधियों में कानून व्यवस्था का खौफ समाप्त हो गया है। इमामगंज बाजार में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए यहां थाना की स्थापना की गई। इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं घट रही है। दिन के उजाले में व्यवसाईयों को गोली मारी जा रही है। व्यवसाईयों को धमकी दी जा रही है। लेकिन प्रशासन मौन है। यह सिर्फ इमामगंज का ही मामला नहीं है बल्कि पूरे बिहार में प्रतिदिन...