मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अपराधियों को बचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित थानों के प्रभारी और अधिकारी अपराधियों पर 12 घंटे के अंदर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इन्हीं शब्दों में सूबे के उपमुख्यमंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को गुरुवार को सख्त निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री जिले के कुढ़नी व तुर्की थाना क्षेत्र के दो गांवों में दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग बच्चियों के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे थे। परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्हें दोनों घटनाओं को मानवता को शर्मशार करने वाला बताया। कहा कि ऐसे लोग विकृत मानसिकता के शिकार होते हैं। लेकिन, सरका...