सहारनपुर, जुलाई 5 -- देवबंद किसी आपराधिक घटना एवं अपराधियों की सूचना पुलिस को देने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर देवबंद कोतवाली क्षेत्र में जगह-जगह वाल पेंटिंग कर पुलिस अधिकारियों के नबंर लिखे जा रहे हैं। जिससे जहां अपराधियों की धरपकड़ हो सके वहीं किसी भी अपराधिक घटना एवं दुर्घटना की जानकारी सीधे पुलिस को मिल सके। पहले पुलिस अधिकारियों के नंबर कोतवाली या पुलिस चौकी तक ही सीमित रहते थे। जिससे आमजन को अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारी का नबंर भी पता नहीं होता था। लेकिन अब अधिकारियों के ही नहीं चौकी प्रभारी और बीट प्रभारी के नबंर सहित सीओ, कोतवाल और एसपी देहात के नबंर जगह-जगह लिखे जा रहे हैं। बताया जाता है कि एसएसपी आशीष तिवारी ने चार्ज संभालने के बाद प्रत्येक चौकी क्षेत्र में 100-100 सार्वजनिक स्थानों पर वाल पेंटिंग कर अपराध एवं अपराधियों क...