संभल, दिसम्बर 27 -- जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत हिस्ट्रीशीटरों और पुराने अपराधियों की गतिविधियों की गहन पड़ताल की जा रही है। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में पुलिस की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं। न केवल वर्तमान हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा रहा है, बल्कि बीते दो दशकों में लूट, चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुके अपराधियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये लोग फिलहाल क्या कर रहे हैं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध तो नहीं हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के दौरान अपराधियों की रहने की स्थिति, रोजगार, सामाज...