छपरा, जून 22 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर संदिग्ध लोगों की बॉडी सर्च करें और गाड़ियों की जांच करें। सोनपुर से लेकर रसूलपुर तक सभी थाना रोको-टोको पुलिस अभियान चलाया गया, जिसमें गाड़ियों की जांच की गई। इस अभियान का उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। रसूलपुर थाने की सब इंस्पेक्टर प्रीति रसूलपुर में सीवान और छपरा से आने वाली गाड़ियों की जांच कर रही थी। वहीं सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि में चेकिंग कर रहे थे। जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रात में भी सुपर पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। सारण के एसपी ने जिले म...