पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- धमदाहा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान शरारती तत्वों पर नकेल कसने को लेकर धमदाहा अनुमंडल के सीमा से लगने वाले मधेपुरा क्षेत्र की सीमा का जायजा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने संयुक्त रूप से लिया। चुनाव के दौरान जिला के अपराधी तत्व के लोग एक दूसरे के जिला में प्रवेश नहीं कर सके, इसको लेकर पूर्णिया एवं मधेपुरा जिला के अधिकारियों के बीच रविवार को चौसा बॉर्डर पर बैठक हुई थी। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि एसडीओ स्तर के इस चुनावी बैठक के दौरान मुख्य रूप से मतदान के दोनों सीमा पर दोनों जिला के पुलिस बल की तैनाती के विषय पर वार्ता की गई। साथ ही यह निर्धारित किया गया कि दोनों जिला के दंडाधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि मतदान के दौरान एक दूसरे जि...