बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : अपराधियों पर नकेल : 29 की संपत्ति होगी जब्त, तो 6,814 गुंडा रजिस्टर में शामिल दीपनगर थाना क्षेत्र के सबसे अधिक 7 समेत 14 थानों के 29 अपराधियों की संपत्ति जब्ती को चिह्नित हिलसा थाना के सबसे अधिक 500, तो पावापुरी के सबसे कम 16 लोगों के नाम गुंडा रजिस्टर में किये गये हैं शामिल एसपी ने कहा-संपत्ति जब्ती सूची व गुंडा रजिस्टर में नाम शामिल करना अनवरत प्रक्रिया उम्रदराज अथवा आचरण में सुधार के बाद 'गुंडा' होने का मिटेगा दाग बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता आशुतोष कुमार आर्य। शासन व सरकार की रीफोर्मिंग के साथ ही अपराध रोकने व अपराधियों पर पूरी तरह नकेल कसने की नई रणनीति पर काम शुरू हो गया है। हर कानून को कड़ाई से लागू करने के साथ ही अपराधियों से सख्ती से निपटने का जिले के आला पुलिस अधिकारी ने फरमान ज...