अमरोहा, मई 29 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रखने पर जोर दिया। कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। वहीं, थाने पर आने वाले फरियादियों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें। उनकी समस्याओं का निस्तारण ईमानदारी से किया जाए। जीरो टारलेंस का ध्यान रखें, शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने तय बिंदुओं पर थानेवार अपराध की समीक्षा की। संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले थाना प्रभारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। कहा कि शासन की प्राथमिकता से जुड़े अभियानों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, गोवंशीय पशु कटान व अन्य अवैध कामों में लिप्त लोगों को जेल भेजने का निर्देश दिया। टॉप 10 अपराध...