नई दिल्ली, जून 2 -- यूपी के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाए गए राजीव कृष्ण ने सोमवार को अपने प्राथमिकताएं गिनाईं। पिछले आठ सालों की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व में पुलिसिंग की दिशा स्पष्ट और स्थाई रही है। उनके मार्गदशन में इस दिशा में जो भी कार्य किए गए हैं उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। राजीव कृष्ण ने अपनी सात मुख्य प्राथमिकताएं गिनाईं। इसके साथ ही कहा कि टेक्नॉलाजी और एआई इन प्राथमिकताओं के लिए गेम चेंजर होगा। संगठित अपराध और अपराधियों पर कहर बनकर टूटने की बात कही। गौरतलब है कि शनिवार को ही राजीव कृष्ण को प्रशांत कुमार की जगह प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। रविवार को उन्होंने प्रशांत कुमार से पदभार भी ग्रहण किया। लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कई सवालों का जवाब भी दिया और य...