फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 18 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। कानपुर परिक्षेत्र के नवागंतुक डीआईजी हरीशचंद्र ने शनिवार को जिले का दौरा किया। थानेदारों के साथ बैठक की। निर्देशित किया कि अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा जाये। गैगेस्टर के तहत उनकी संपत्ति जब्त की जाए। शासन के जो निर्देश हैं उसके अनुसार मजबूती के साथ कार्य हो।इसमें लापरवाही न हो। हिस्ट्रीशीटर को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। दोपहर में डीआईजी यहां पहुंचे और पुलिस लाइन के सभागार में थानेदारों के साथ मीटिंग की। इसमें सीओ भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की मौजूदगी में उन्होंने थानेदारों से परिचय लिया। कहा कि जिले में पर्याप्त पुलिस बल है। थानेदारो को उन्होंने निर्देशित किया कि थाने के बीट सिस्टम को रिवाइव कर उनका पुन: आवंटन किया जाये तथा कर्मचारियों कोबीट में भेजकर उनके माध्यम से सम...