दुमका, जून 25 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। हथियार का भय दिखाकर अपराधियों एक युवक से बाइक छिन कर फरार हो गया है। घटना मंगलवार की देर रात की रामगढ़ थाना व मुफस्सिल थाना के सीमावर्ती क्षेत्र कड़बिंधा ठाड़ी मोड़ के समीप की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की अनुसंधान में जुट गई है। सामाचार लिखे जाने तक पुलिस पुलिस घटना स्थल पर ही मौजूद थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के कड़बिंधा हाट से रानीडिंडा निवासी राहुल राणा अपने एनएस पल्सर बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच तीन अपराधी ने उसे ओवर टेक कर रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर बाइक और मोबाइल छीन कर भाग गया। सूत्रों की माने तो घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर मोबाइल मिल गया है। पुलिस अपराधियों की तालाश कर रही है। पुलिस अभी इस मामले म...