सासाराम, मई 7 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। रामाडीह-सरांव पथ पर अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट कर बाइक छीनने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार रात उस समय हुई, जब बाइक पर सवार होकर दो लोग अपने घर लौट रहे थे। मामले में पीड़ित शशि भूषण पांडेय ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि वे सखरा गांव में एक तिलकोत्सव में शामिल होने के बाद एक मित्र के साथ वापस घर लौट रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार लोग पीछे से आए। ओवरटेक कर उनकी बाइक रोकवा दी। मारपीट कर उनसे बाइक छीनकर फरार हो गये। बताया कि सभी अपराधी 20-25 वर्ष के बीच के थे। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...