रांची, अप्रैल 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। पुंदाग सेल सिटी की रहने वाली कामिनी सिंह (65 वर्ष) से बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली। घटना शनिवार की है। बुजुर्ग महिला के पति ललन सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी शनिवार को पूजा करने के बाद पारस अपार्टमेंट के सामने से गुजर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके गले से सोने की चेन छीना। इससे वह सड़क पर गिर गईं और उन्हें गंभीर चोट भी लगी। उनकी हालत ऐसी थी कि वह सड़क से उठ भी नहीं पा रही थी। आसपास के लोगों ने उठाया और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...