छपरा, जून 24 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चक ओवर ब्रिज पर बाइक सवार अपराधियों ने देर संध्या पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष, ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे व जांच की। जानकारी हो कि वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के शीतलपुर कमल गांव के रहने वाले सुरेश राम अपने साथी अविनाश कुमार के साथ कहीं से बाइक से आ रहे थे। इस बीच श्यामचक ओवर ब्रिज के ऊपर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर तीन मोबाइल व सोने की चेन लूट ली व फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । स्थानीय थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को अपराधियों की पहचान के लिए खंगाल रही है । भगवान बाजार थाना पुलिस को घटना के सीसीट...