समस्तीपुर, मई 17 -- विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के देसरी चौक स्थित सचिन ज्वेलर्स में घुसकर नकाब पोश अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर स्वर्ण व्यवसायी की सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल छीन कर फरार हो गया। दुकान लूटने में अपराधी नाकामयाब रहा। घटना के संबंध में बेगूसराय जिले भगवानपुर थाना के संजात निवासी व दुकानदार पप्पू साह ने बताया कि बाइक पर सवार तीन के संख्या में आये अपराधियो ने दुकान में प्रवेश करते ही पिस्टल तान दिया। वहीं लॉकर की चाभी और जेवरात की मांग करने लगे। लॉकर चाभी पास में नहीं रहने की बात कहने पर इस बीच अपराधियों ने गले से सोने की चैन, हाथ की अंगुली से सोने की अंगूठी और मोबाईल छीन लिया और पुन: उसी बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाश भाग गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बाद थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप दल-बल के साथ...