गया, अक्टूबर 15 -- अतरी थाना क्षेत्र के सीढ़ शिवाला के पास बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर पिता-पुत्री से बाइक, मोबाइल और चार हजार रुपये लूट लिया। घटना मंगलवार की रात की है। नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के तेलारी के कुलदीप चौधरी अपनी पुत्री का इलाज कराकर गया जी से लौट रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार चार की संख्या में आए अपराधियों ने सीढ़ शिवाला के पास उनकी बाइक रुकवा कर मारपीट की और बाइक, चार हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। चोर की हल्ला करते जा रहे ग्रामीणों को गांव वालो ने पकड़ कर धूना चोरी की घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति शिवाला पर बैठकर रो रहे थे। इसी बीच किसी व्यक्ति ने उनसे रोने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरे साथ लूट की घटना हुई है। उस व्यक्ति ने सीढ़ गांव में फोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी। सीढ़ गांव के ग्रामीण चोर की हल्ला करते...