भागलपुर, जनवरी 30 -- बिहपुर (भागलपुर), संवाद सूत्र। झंडापुर थानाक्षेत्र के बगरी रेलवे ओवरब्रिज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की सुबह नौ बजे दो युवकों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल दिया। गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलते ही झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से दोनों घायलों को बिहपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। घायलों की पहचान सोनवर्षा के विक्की कुमार और झंडापुर के राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि विक्की को जबड़े में और राहुल को पेट में गोली लगी है। बिहपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया। यहां से दोनों को पटना रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि दोनों युवक अपनी टीम के साथ एनएच 31 पर फाइनेंस कंप...