अररिया, अगस्त 8 -- सिमराहा थानाक्षेत्र की घटना, पीड़ित युवक ने थाना में दिया आवेदन फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र क़े बरदाहा वार्ड नंबर 09 के निवासी सह डिलीवरी बॉय मोनू कुमार के साथ बुधवार को मानिकपुर से ठीलामोहन के बीच सुनसान जगह पर पांच बाईक पर सवार सात अपराधियों ने बाईक रोककर मारपीट कर 25 हज़ार रुपये नगद सहित एक मोबाइल छीन लिया। इस दौरान अपराधियों ने उसकी बाईक भी छीनने का प्रयास किया,मगर वे सफल नहीं हो सके। अपराधी रुपये व मोबाईल छीनने के बाद मौके से फरार हो गये। इस संबंध ने पीड़ित डिलीवरी बॉय मोनू कुमार पिता जितेंद्र मंडल ने सिमराहा थाना पुलिस को एक आवेदन देकर अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इधर पीड़ित युवक ने बताया कि वो अररिया स्थित एक कम्पनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करता है। इधर सिमराहा पुलिस ने ...