धनबाद, मई 11 -- सिजुआ। तेतुलमारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात करीब दस से बारह की सख्या में अपराधियों ने झामाडा के गोदाम में चोरी का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के द्वारा हो हल्ला किये जाने के बाद सभी अपराधी भागने में सफल रहे। गौरतलब है कि अपराधियों ने शुक्रवार की रात गोदाम में रखे लौह समाग्री व पाइप लाइन के भेल को निकालकर वाहन में लोड कर रहे थे। इसी बीच झामाडा कर्मियों के अलावे स्थानीय लोग जाग गए और हो हंगामा शुरू कर दिया। जिससे अपराधियों ने लौह समाग्री को छोड़कर भाग निकले। मीटर रीडर अवधेश कुमार ने बताया कि रात करीब एक बजे अपराधी गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखें लोहे के भेल पाइप का टुकड़ा व अन्य सामान निकाल रहे थे। मुख्य गेट के बाहर एक पिकअप भेन लगी हुई थी। जहां अपराधियों ने लौह समाग्री इकट्ठा कर रहे थे। तभी अचानक उनकी नींद खुल गयी ...