सहरसा, दिसम्बर 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता।बिहरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे सहरसा विशनपुर मेनहा रोड में बदमाशों ने एमएड के छात्र को गोली मार घायल कर दिया। युवक को दो गोलियां लगीं।मामले में पुलिस छानबीन कर रही है ।घटना के बाद शनिवार की देर रात एसपी हिमांशु ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।घायल छात्र नीरज कुमार मिश्रा (32 वर्ष) सुपौल के जगतपुर वार्ड-10 का रहने वाला है। जबकि एमएड सीटीई तीसरे वर्ष का छात्र है और वह प्रशिक्षण लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था। विशनपुर पेट्रोल पंप से आगे बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन एजेंट समझ लूटपाट की नीयत से उस पर फायर कर दिया। गोलियां उसकी जांघ में लगीं। इसके बाद बदमाश भाग निकले। घटना के बाद पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला। जबकि मौके स...